बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कैफे में हथियारबंद आतंकियों ने बंधक बनाए 20 लोगों की शुक्रवार रात बेरहमी से हत्या की थी। बांग्लादेश आर्मी के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इन बंधकों की आतंकियों ने धारदार हथियारों से रेतकर हत्या की है। ब्रिगेडियर जनरल नयीम अशफाक चौधरी ने ढाका में रिपोर्टरों से कहा, 'हमलोगों ने 20 शव बरामद किए हैं।
कुछ साल पहले जब चीन और रूस के बीच गर्मजोशी से संबंधों की शुरुआत हुई तो पर्यवेक्षकों ने हैरानी जतायी थी कि रूस ने असमान पार्टनरशिप में खुद को जूनियर आसानी से मान लिया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 25 जून को चीन के अपने पांचवें दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरे पर 24 घंटे में पुतिन ने कुछ ऐसी भनक दे दी जिससे साफ हो गया है चीन रूस पर भारी पड़ रहा है।
एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उन युवकों को विधिक मदद मुहैया कराएगी जिन्हें एनआईए ने आईएसआईएस के कथित माड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओवैसी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती।
रवि शास्त्री ने गांगुली के उन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कोच के इंटरव्यू में शास्त्री की विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रजेंटेशन देने पर सवाल उठाए थे। शास्त्री ने कहा कि उन्हें विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरव्यू में मौजूद रहने की चॉइस BCCI की तरफ से दी गई थी।
गाड़ी खरीदने के बाद गाड़ी की सर्विसिंग कराना भी बहुत जरूरी है। सड़क पर गाड़ी लेकर चलने के लिए इसका अच्छी हालत में होना जरूरी है, लेकिन सर्विस सेंटर्स पर आने वाले लंबे-चौड़े बिल्स का क्या? क्या सर्विसिंग के बाद थमाया जाने वाला वह भारी बिल सही होता है? क्या आपसे जरूरी चीजों के ही पैसे लिए जाते हैं?