बांग्लादेश की राजधानी ढाका के डिप्लोमैटिक जोन के एक रेस्ट्रॉन्ट में बंधक संकट शनिवार सुबह खत्म हो गया। करीब 40 लोगों को बंधक बनाए गए आतंकियों से बातचीत विफल रहने के बाद शनिवार सुबह कमांडो कार्रवाई शुरू की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमांडो ऑपरेशन में 6 आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि एक को जिंदा पकड़ा गया। ऑपरेशन के शुरुआत में कमांडोज ने करीब 13 बंधकों को बाहर निकाला।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात हथियारबंद आतंकियों ने मुंबई हमले के स्टाइल में रेस्तरां में हमला बोला और विदेशियों समेत कई लोगों के बंधक बना लिया। जानिए कैसे क्या हुआ...
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कॉमन सिविल कोड पर बहस तेज करने के मूड में है। पार्टी को लग रहा है कि अगर यह मामला उछलता है तो इसका उसे फायदा मिलेगा और वह तुष्टिकरण के लिए विपक्ष की खिंचाई कर सकती है। पार्टी का कहना है कि यह मसला उसके मूल अजेंडे में पहले से ही रहा है।
भारत वियतनाम को अपने नए पनडुब्बी वरुणास्त्र टॉरपीडो (जहाज तोड़ने का गोला) को भी बेचने पर विचार कर रहा है। ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइल बेचने को लेकर दोनों देशों की बातचीत के बाद अब यह कदम उठाया जा रहा है। यह पहल भारत की वियतनाम के साथ सैन्य संबंधों को मजबूत करने की एक और कोशिश है।
महज 251 रुपये में स्मार्टफोन्स देने का वादा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स अपनी पहली डिलिवरी से पहले ही संकट में आ गई है। कंपनी को उतने सस्ते में फोन नहीं मिल पा रहे जितने में उसने ग्राहकों को देने वादा किया था। यही वजह है कि कंपनी को प्रत्येक फोन पर 950 रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है।
संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या से धन की वसूली का एक और प्रयास विफल हो गया है। माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी के लिए सिर्फ 1.09 करोड़ रुपये की बोली लगी। यह इस विमान के आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपये के एक प्रतिशत से भी कम है।
रवि शास्त्री ने गांगुली के उन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कोच के इंटरव्यू में शास्त्री की विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रजेंटेशन देने पर सवाल उठाए थे। शास्त्री ने कहा कि उन्हें विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरव्यू में मौजूद रहने की चॉइस BCCI की तरफ से दी गई थी।
इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इन दिनों मुसीबत में है। 7 मई को US में उसकी कार को ऑटो मोड पर चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब इस केस की जांच हो रही है। दुनिया की सभी बड़ी कारमेकर्स कंपनियां और खुद गूगल भी ऑटोमैटिक कारों पर बड़ा निवेश कर रहे हैं। जानिए, इस स्मार्ट कार में कैसे हुआ हादसा और कैसे हुई मौत।