भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर चल रहे विवादों में अब पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा भी कूद पड़े हैं। उनका कहना है कि राजन देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं और दूसरा कार्यकाल मिले बिना अपनी विदाई के लिए वह भी आंशिक तौर पर जिम्मेदार हैं।
शीना बोरा मर्डर केस में सरकारी गवाह बन चुके ड्राइवर श्यामवर राय ने अपना बयान दर्ज कराया। 12 पन्नों के अपने बयान में राय ने बताया, इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार के अंदर शीना की गला दबाकर हत्या की। बयान के अनुसार, मुख्य आरोपी इंद्राणी शीना पर चढ़ गईं थीं और उसका गला दबाया।
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि अब वह थोड़ा कम 'बोलेंगे'। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में स्वामी पर पूछे सवाल पर कहा था कि किसी को भी अपने आप को पार्टी से ऊपर नहीं समझना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के बस्ती में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश सरकार और बीएसपी पर जहां जोरदार हमला बोला, वहीं विदेश गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। शाह ने कहा कि देश में गर्मी बढ़ते ही राहुल बाबा विदेश चले गए हैं।
उत्तराखंड में गुरुवार रात से हो रही बारिश और बादल फटने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। चमोली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बारिश से रिषिकेश-बदरीनाथ नैशनल हाइवे भी जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दर्जनों लोग लापता हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सोसायटी में फ्लैट खरीदारों को पजेशन देने में नाकाम रहने पर रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 12 अगस्त तक फ्लैट खरीदारों को हर्जाने के 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो यूनिटेक डायरेक्टरों को जेल जाना होगा।
टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय ने कहा कि नव नियुक्त हेड कोच अनिल कुंबले से प्लेयर्स को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। विजय ने यहां KSCA स्टेडियम में लगे कैंप के दूसरे दिन कहा, 'मेरा पहला टेस्ट मैच उनका अंतिम टेस्ट मैच था। मैं उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाया, लेकिन मैं जब युवा था, तब से उनका बहुत बड़ा फैन हूं।