एनएसजी (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह) में शामिल होने की भारत की कोशिशों पर चीन के कुंडली मार कर बैठे होने के बावजूद कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं। इस साल के आखिर तक NSG की एक खास बैठक आयोजित की जा सकती है। इसमें एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) पर साइन नहीं करने वाले भारत जैसे देशों को समूह में दाखिला देने पर चर्चा होगी। इतना ही नहीं, NSG ने भारत की सदस्यता पर अनऔपचारिक चर्चा के लिए एक पैनल भी बनाया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को रविवार को एक महिला ने बेंलगुरु में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उनके गाल पर किस कर लिया। किस करने वाली महिला और सिद्धरमैया दोनों मंच पर मौजूद थे। हालांकि किस करने के बाद वह स्टेज से नीचे चली गईं।
पूर्व यूरोपीय चैंपियन और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केरी होप ने 16 जुलाई को त्यागराज खेल परिसर में होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियनशिप खिताब से पहले भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को कड़ी चुनौती दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में अघोषित आय रखने वाले लोगों को चेताया है। पीएम ने कहा, 'जिन लोगों के पास अघोषित आय है, उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को घोषित कीजिए। पीएम ने कहा, 'ऐसे लोगों को बता दूं कि 30 सितंबर उनके लिए आखिरी मौका है और इसके बाद उनकी कोई मदद नहीं हो पाएगी।'
पित्रोदा ने कहा कि राजन ने भारत आकर पेशेवर तौर पर बड़ा त्याग किया है, लेकिन यहां आकर उन्हें अपमान ही झेलना पड़ा। सैम पित्रोदा ने कहा कि इसके बाद आप लोगों ने उन्हें यह कहकर अपमानित किया कि आप जहां से आए थे, वहां भेजे जा रहे हैं।
पित्रोदा ने कहा कि राजन ने भारत आकर पेशेवर तौर पर बड़ा त्याग किया है, लेकिन यहां आकर उन्हें अपमान ही झेलना पड़ा। सैम पित्रोदा ने कहा कि इसके बाद आप लोगों ने उन्हें यह कहकर अपमानित किया कि आप जहां से आए थे, वहां भेजे जा रहे हैं।
विडियो देखने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेबसाइटों फेसबुक और यूट्यूब ने कट्टरपंथी कॉन्टेंट को हटाने या ऑटोमैटिकली ब्लॉक करने का मन बना लिया है। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह प्रतिबंध यूरोपियन नेताओं और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की ऑनलाइन फैल रही कट्टरता पर की गई टिप्पणी के बाद किया जा रहा है।
कंपनी की डिजाइन की हुई वही घिसी-पिटी बाइक को क्यों आजमाना, जब आपके पास अपनी पसंद की बाइक ऑर्डर पर डिजाइन करने का मौका है। जब बाइक आपकी है, तो पसंद और सहूलियत भी तो आपके मुताबिक होनी चाहिए। देखिए इन तस्वीरों को और आप जान लेंगे कि हम आपसे क्या कहना चाहते हैं।