अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कथित बातचीत और अब जमीन खरीद 'घोटाले' में चौतरफा घिरे महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की कुर्सी जा सकती है। कांग्रेस, शिवसेना और खुद उनकी पार्टी बीजेपी के भीतर से उनके खिलाफ स्वर तेज हो गए हैं। मामला अब पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दरवाजे पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खडसे को मंत्री पद छोड़ने को कहा जा सकता है और अड़ने पर पार्टी से छुट्टी की जा सकती है।
देश की राजधानी में एक अफ्रीकी नागरिक की हत्या के बाद कई अफ्रीकी नागरिकों और छात्रों पर हुए हमले के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक भावनात्मक अपील की है। गुरुवार को विदेश मंत्री ने एक ट्वीट किया।
2002 में गोधरा कांड के बाद हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में एसआईटी कोर्ट ने 36 आरोपियों को बरी कर दिया है, जबकि 24 को दोषी करार दिया है। बरी किए गए आरोपियों में बीजेपी पार्षद विपिन पटेल भी शामिल हैं। 24 दोषियों की सजा का ऐलान कोर्ट कुछ देर में करेगा। बता दें कि गुलबर्ग नरसंहार में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत अल्पसंख्यक समुदाय के 69 लोग मारे गए थे।
लता और सचिन को लेकर AIB के हास्य कलाकार तन्मय भट्ट द्वारा की गई विवादित टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन ने भारत के कानून और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि गलत और सही तय करने का अधिकार कानून के पास है। अमिताभ ने कहा कि अगर कुछ गलत है, तो इससे निपटने का काम कानून का है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन का मानना है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले महीने इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं और उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी रहे आमिर की वापसी खेल के लिये अच्छी है।
इस साल त्योहारों के मौसम में मारुति सुजुकी अपनी सबसे सुपरहिट कार स्विफ्ट का स्पोर्ट्स मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसमें 3-डोर कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होने की बात कही गई है।