राज्यसभा में हेलिकॉप्टर डील पर बुधवार की बहस से पहले राजनीतिक खेमों में गहमागहमी का दौर जारी रहा। माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने चिरप्रतिद्वंद्वी सुब्रमण्यन स्वामी को टारगेट कर सकती है और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर हाथों से पेपर छीने जाने के डर से राज्यसभा में पहले से लिखकर लाया जवाब नहीं देंगे।
योगगुरु बाबा रामदेव और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच बुधवार को गजब दोस्ताना दिखा। लालू, रामदेव के प्रॉडक्ट्स की तारीफों के पुल बांध रहे थे, तो उधर रामदेव भी लालू को प्रॉडक्ट्स अपने हाथ से खिला रहे थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। इन्हें आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का बताया जा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह छापेमारी अभियान शुरू किया।
सोमवार को तेलंगाना में अपने गृहनगर करीमनगर में प्नोजेरिया ग्रस्त निहाल बिटला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 15 की उम्र में निहाल 70 साल का दिखाई देता था निहाल, बॉलिवुड फिल्म पा इसी बीमारी पर आधारित थी...
तेल की कीमतों में गिरावट के चलते 2015 में विदेशों में बसे भारतीयों की ओर से स्वदेश भेजे जाने वाली रकम में गिरावट आई है। हालांकि विश्व बैंक के मुताबिक भारत अब भी अपने नागरिकों की ओर से भेजे जाने वाली रकम हासिल करने के मामले में टॉप पर है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। IPL में स्लो ओवर रेट का यह कोहली का दूसरा मामला है। कोहली अभी तक 36 लाख रुपये जुर्माना भर चुके हैं।
ब्रिटिश सुपरबाइक कंपनी ट्रायंफ भारतीय बाजार में अपने 4 नए हाई-एंड मॉडल्स लेकर आई है। अगर आप सुपरबाइक के शौकीन हैं, तो ट्रायंफ की ये बाइक्स आपके लिए लज्जतदार साबित हो सकती हैं। ट्रायंफ अपनी इन बाइक्स को 'दुपहिया SUV' कह रही है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।