महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने 'भारत माता की जय' वाले बयान पर कायम रहते हुए सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री रहें न रहें, लेकिन भारत में रहने वालों को भारत माता की जय तो बोलना पड़ेगा।
एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद की मौत का खौफनाक वाकया याद कर उनके मासूम बच्चे सहम जाते हैं। तंजील की 10 साल की बेटी जिमनिस ने इस हादसे के बाद पहली बार मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उस रात के वे खौफनाक पर बयां किए। बकौल जिमनिस हमलावरों उनके पिता को तब तक गोलियां मारीं, जब तक कि उनकी जान नहीं चली गई।
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन यानी वैशाली/नोएडा-द्वारका कॉरिडोर पर आज सुबह अचानक ट्रैक से मेट्रो गायब हो गई। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने मेट्रो को ढूंढने में कामयाब हासिल कर ली थी। खास बात यह भी है कि ट्रैक से गायब हुई मेट्रो यात्रियों से भरी हुई थी।
'भारत माता की जय' पर बाबा रामदेव के बयान को लेकर बवाल शुरू हो गया है। हालांकि BJP योग गुरु रामदेव के बयान का बचाव करती हुई दिख रही है। कांग्रेस के संजय झा ने रामदेव के कॉमेंट पर कहा, 'RSS की मीटिंग में सिर कलम करने की बाबा रामदेव की धमकी एक हिंसक गतिविधि और लोगों को भड़काने की कार्रवाई है।'
गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने एक रुपये के सहारे ट्रेनों को रोक कर यात्रियों को लूटने वाली गैंग के तीन लुटेरों में से दो को मुगलसराय में गिरफ्तार कर लिया। ये लोग दो रेलवे ट्रैकों की बीच के गैप में सिक्का रख सिग्नल रेड कर देते थे जिससे गाड़ी रुक जाती थी।
मोबाइल फोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के 'अच्छे दिन' ला सकता है। सरकार ने स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज (एसयूसी) में कमी करने का फैसला लिया है। सरकार अजस्टड ग्रॉस रेवेन्यू के पांच पर्सेंट को स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज के तौर पर लेती थी, जिसे अब तीन पर्सेंट ही करने की तैयारी है।
वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी मर्लेन सैमुअल्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाया गया है। आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ हुए फाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक के साथ आपत्तिजनक भाषा में बात की, जिसके कारण उनकी मैस फीस पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।