चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। असम में चार अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा जबकि केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में 16 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी। पांचों राज्यों में पड़े वोटों की गिनती एक ही दिन 19 मई को की जाएगी।
नोएडा से गायब डिजाइनर शिप्रा मलिक मामले में नया मोड़ आ गया है। मेरठ पुलिस का कहना है कि शिप्रा का अपहरण हुआ ही नहीं बल्कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थीं। लिस का कहना है कि शिप्रा कुछ वक्त के लिए राजस्थान के एक आश्रम में रहीं और बाद में उन्हें गुड़गांव के एक गांव से ढूंढा गया।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी से नाता नहीं जोड़ेगी। चुनावों से पहले कांग्रेस को फिलहाल देश के प्रमुख चुनावी मैनेजर माने जा रहे प्रशांत किशोर का साथ मिला है और पार्टी इससे काफी उत्साहित है।