विपक्ष के हमलों से अविचलित स्मृति ईरानी 'महिषासुर' के आपत्तिजनक पोस्टरों और रोहित केस से जुड़े अपने दावे के समर्थन में पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। स्मृति का यह भरोसा पुलिस की रिपोर्ट, JNU और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और रजिस्ट्रारों द्वारा दर्ज कराई गई FIR की बुनियाद पर आधारित है।
पहलवान कृष्ण कुमार ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली पर आरोप लगाया है कि वह नकली फाइट लड़ते हैं। भारत के जानेमाने पहलवान योगेश्वर दत्त ने फेसबुक पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें कृष्ण ने खली को अपने साथ असली फाइट लड़ने की चुनौती दी है।
दिल्ली सरकार ने बॉलिवुड ऐक्टर्स की पत्नियों को चिट्ठी लिखकर गुजारिश की है कि वे अपने पतियों को पान मसाला का विज्ञापन करने से रोकें। ये चिट्ठियां अजय देवगन, शाहरुख खान, अरबाज खान और गोविन्दा की पत्नियों को भेजी गई हैं।
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रफेसर भूपिंदर जुत्शी का कहना है कि मंत्रालय की ओर से इन डॉक्युमेंट्स के बारे में पूछा गया था। इसमें पाया गया कि ईरानी के उन डॉक्युमेंट्स को सही पाया। इसके बाद एमएचआडी को इस बारे में लिखकर भेज दिया गया है।
बैंक्स बोर्ड ब्यूरो का चेयरमैन के तौर पर पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय की नियुक्त का 'कॉन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया' पर कोई भारत नहीं पड़ेगा या दूसरे शब्दों में इसका सीधा मतलब हुआ कि राय सरकारी खजाने से वेतन या भत्तों के रूप में एक भी पैसा नहीं लेंगे।