400 फीसदी बढ़ोतरी से साथ भले ही दिल्ली के विधायकों की सैलरी सबसे ज्यादा हो गई हो, पर असम के विधायक इनसे भी आगे हैं। असम के विधायकों की सैलरी 60 हजार रुपये है, जबकि दिल्ली के विधायक अब 50 हजार रुपये सैलरी पाएंगे।
चेन्नै पर आफत के बादल छाये भी नहीं थे, कि एक स्टूडेंट ने भविष्यवाणी कर दी थी कि शहर की क्या हालत होने वाली है। 22 साल के एमबीए स्टूडेंट साई प्रहलाद ने केंद्र सरकार की साइट Mygov.in पर चेन्नै की बदहाली की दास्तां लिख दी थी।